किशनपुर मंडी में प्रत्येक वर्ष भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा धान क्रय केंद्र खोला जाता था परंतु इस वर्ष केंद्र न खुलने से नाराज किसानों ने रविवार मंडी पहुंचकर आक्रोश जताते हुए हंगामा काटा और उच्च अधिकारियों से किसने की सुविधा हेतु फिर केंद्र खुलवाने की मांग की है
किशनपुर मंडी में रविवार क्षेत्र के किसान भोला अवस्थी ,राजा त्रिवेदी, राम प्रसाद, महेंद्र सिंह,शिवपूजन मिश्रा, कमल प्रसाद ,अखिलेश ,अतुल बाजपेई रामकरन, देवेंद्र सिंह ,गुरु प्रसाद जय सिंह,आदि दर्जनों किसान धान बेचने के लिए भारतीय खाद्य निगम के पुराने केंद्र पहुंचे जहां पता चला कि इस वर्ष भारतीय खाद्य निगम द्वारा धान केंद्र नहीं खोला गया है जिससे नाराज किसानों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए हंगामा किया पूछताछ में बताया कि एफसीआई द्वारा हर साल मंडी में धान केंद्र खोला जाता है जिसमें 25 हजार कुंतल की खरीद होती थी किसानों को बड़ी सहूलियत मिलती थी कागजों में थोड़ी बड़ी कमी होने के बावजूद भी तत्काल पैसा खाते में आता था अगर इस वर्ष केंद्र नहीं खुलता है तो धान बेचने के लिए बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा पिछले साल दो केंद्र में चार कांटे लगे थे अबकी सिर्फ खाद एवं रसद विभाग द्वारा मंडी में इकलौता केंद्र खोला गया है जहां सभी किसानों का धान बिकना नामुमकिन है
खागा एसडीएम अभिनीत कुमार ने बताया मामले की जानकारी नहीं है संबंधित अधिकारियों से बात कर केंद्र खुलवाने का प्रयास किया जाएगा
0 टिप्पणियाँ