खखरेरु फतेहपुर थाना क्षेत्र की शबनम बानों पत्नी मो०अहमद निवासी पौली ने क्षेत्राधिकारी खागा को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मेरे पति आठ भाई हैं और सभी भाइयों का कमरा अलग अलग बना है मेरे पति काम काज के लिए मुम्बई में रहते हैं दिनांक 16 नवम्बर को मैं अपनी ससुराल में बच्चों संग घर ही थी तभी रात्रि में सबीना बानों पत्नी मो०वारिश ,मो०कादिर पुत्र मो०कासिम जो मेरी जेठानी ने देर रात दरवाजा खोलने को कहा मैंने दरवाजा खोलने से मना कर दिया तो यह लोग दरवाजा में लात मारने लगे और भद्दी गालियां देने लगे कुछ देर बाद मैंने दरवाजा खोल कर देखा तो यह लोग लाठी डंडा व ईंट पत्थर लेकर खड़े थे और मेरे व मेरे बच्चों के साथ मारपीट कर कह रहे थे कि तुम अपने बच्चों के साथ इस घर से निकल जाओ नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे बच्चो को किसी दिन पेट्रोल डालकर जला कर मार डालेंगे किसी तरह मोहल्ले वालों की मदद से बचाव कर वहां से जान बचाकर भाग आयी उसी समय मैंने पुलिस को फोन किया था तो वे लोग पुलिस के सामने भी गाली गलौज कर रहे थे मैंने इस सम्बन्ध में थाना खखरेरु में प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी खागा प्रमोद कुमार शुक्ला से बात करने पर बताया कि जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी
0 टिप्पणियाँ