Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

चाइल्ड राइट्स सप्ताह के अवसर पर एसबीआई फाउंडेशन और चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया के संयुक्त प्रयास से बाल अधिकार जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन*

*चाइल्ड राइट्स सप्ताह के अवसर पर एसबीआई फाउंडेशन और चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया के संयुक्त प्रयास से बाल अधिकार जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन*


*प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा*
खखरेरु फतेहपुर 
चाइल्ड राइट्स वीक (14–19 नवंबर) के अवसर पर एसबीआई फाउंडेशन तथा चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया के संयुक्त प्रयास से निष्पक्ष देव इंटर कॉलेज, ग्राम गुरसंर्डी में बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों, शिक्षकों एवं समुदाय को बाल अधिकारों, सुरक्षा, शिक्षा और समान अवसरों के प्रति संवेदनशील बनाना था।कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को बाल अधिकार, सुरक्षा, शोषण से संरक्षण, शिक्षा तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए निबंध लेखन, स्लोगन राइटिंग तथा चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से अपने विचार और रचनात्मकता प्रस्तुत की।साथ ही, निबंध, चित्रकला एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया एवं एसबीआई फाउंडेशन की ओर से पुरस्कार वितरित किए गए, जिससे बच्चों में उत्साह और प्रोत्साहन का संचार हुआ।चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री मृत्युंजय पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि "बाल अधिकारों का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि बच्चे समाज की नींव हैं और उनकी सुरक्षा, शिक्षा तथा सकारात्मक वातावरण प्रदान करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।"इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अध्यापक, विद्यालय प्रबंधन एवं समुदाय के प्रतिनिधियों ने सक्रिय सहभागिता की और इस पहल की सराहना की इस अवसर पर मैनेजर श्री मृत्युंजय पांडे ने अपने समापन संदेश में कहा:
“बच्चे हमारे भविष्य का आधार हैं — उन्हें सुरक्षित, स्वस्थ, शिक्षित और सशक्त बनाना हमारा कर्तव्य है।”

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ