फतेहपुर जनपद के धाता विकास खंड के ग्राम पंचायत ऐरई में पिछले सप्ताह बनाई गई सड़क की हालत इतनी बदहाल है।कि ग्रामीणों द्वारा हांथ से निकालने पर मिट्टी की तरह निकल रही है कंक्रीट। ग्रामीणों द्वारा मानक विहीन कार्य का विरोध करने पर ठेकेदार के मुन्सी ने देख लेने की धमकी दिया। गांव के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे धाता क्षेत्र के तेजतर्रार युवा एवं समाजसेवी भाजपा नेता जीवन बाबू प्रजापति ने पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई से बात करने पर इधर उधर की बात कर अपना पल्ला झाड़ लिया। उसके बाद ग्रामीणों संग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ऐरई निवासी पवन मिश्रा, विष्णु, शिवपाल,रवीकरन, चन्द्रशेखर,लल्लन,लालबाबू,सरजीत,भारत आदि लोगों ने सड़क निर्माण की क्वालिटी की जांच करवाने व ठेकेदार पर कठोर कार्रवाई करवाते हुए पुनः सड़क निर्माण करवाने की मांग की।
0 टिप्पणियाँ