Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार खागा के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी ने भेजा ज्ञापन*

*17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार खागा के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी ने भेजा ज्ञापन*

खागा फतेहपुर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी फतेह उत्तर प्रदेश अपने राष्ट्रव्यापी आवाहन के तहत तहसील खागा में धरना व प्रदर्शन करके 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार खागा के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को भेजो प्रदर्शन से पहले की व खेत मजदूर यूनियन ने डाक बंगला खागा के पास धरना सभा किया इसके बाद जुलूस निकालकर प्रदर्शन करके मांग पत्र सोपा आंदोलन के माध्यम से मांग की गई कि देश में दलित महिलाओं अल्पसंख्यकों आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को रोका जाए उत्तर प्रदेश में हरिओम वाल्मीकि की हत्या एडीजी हरियाणा को जाति आधारित आत्महत्या करना सीजी पर जूता फेंकना लखनऊ में 11वीं कि दलित छात्रा से बलात्कार मलिहाबाद में सामंतो द्वारा रामपाल को पेशाबपिलाना उन्नाव में 14 वर्षी रितिक यादव की हत्या आदि घटनाएं आए दिन हो रही हैं मांग की गई की फतेहपुर सहित अन्य जिलों में खनन माफिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ उनके अवैध संपत्ति को कुर्क किया जाए किसानों को डीएपी सहित उर्वरक उपलब्ध कराए जाएं मनरेगा मजदूरों को 200 दिन काम हुआ ₹600 मजदूरी दी जाए किसानों मजदूरों को 58 वर्ष में₹10000 प्रतिमा पेंशन दी जाए पक्का मकान बनाने हेतु₹500000 दिए जाएं आदिवासियों की हार्पी गई जल जंगल जमीन उन्हें वापस किया जाए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट तत्काल लागू की जाए किसानों को एसपी की गारंटी दी जाए किसानों का धान खरीदने की मांग की गई देश में जातिगत हत्याओं को रोकने कानून व्यवस्था कानून व्यवस्था ठीक करने संवैधानिक मूल्य की रक्षा करने की मांग की गई आंदोलन का नेतृत्व की जिला सचिव राम प्रकाश व खेत मजदूरिया यूनियन के जिला अध्यक्ष सुमन सिंह चौहान ने किया इस अवसर पर पार्टी राज कार्यकारिणी के सदस्य मोतीलाल एडवोकेट राज्य परिषद सदस्य फूलचंद पाल रामचंद्र राम अवतार सिंहपार्टी सहायक सचिव रामकृष्ण हेगड़े पूरनलाल जिला काउंसिल सदस्य कम रेट कमला देवी मीना देवी उषा देवी जगदेव भाई जगन्नाथ नेम सिंह एडवोकेट राम सुमेर सिंह यादव एडवोकेट विनोद कुमार एडवोकेट ज्ञानेंद्र सिंह एडवोकेट जंग बहादुर सिंह अमर सिंह राम शंकर शर्मा रामनरेश निषाद कालेश्वर करी छोटे लाल कोरी कामता प्रसाद मदनलाल हरिश्चंद्र गया प्रसाद आदि लोग शामिल रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ