फतेहपुर जनपद के सुल्तानपुर घोस के लाला का पुरवा मजरे मोहम्मदपुर गौती मे दो पक्षो में तनाव पूर्ण महौल रोकने के लिए प्रयाप्त पुलिस फ़ोर्स मौजूद बताते चले की मामला थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के लाला का पुरवा मजरे मोहम्मदपुर गौती गांव में काफी अरसे से दो पक्षों में विवादित भूमि को लेकर कई बार तनावपूर्ण माहौल होने के बाद उपजिलाधिकारी खागा ने चकबंदी राजस्व टीम के साथ पुलिस फोर्स बल की टीम को गठित कर नियमानुसार कार्यवाही के आदेश दिए थे, तभी बृहस्पतिवार को सुबह से ही गांव वालो व राजस्व टीम के बीच नाप जोख चली, मौके पर सुल्तानपुर घोष के अफोई चौकी इंचार्ज सत्यप्रकाश पाठक अपने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रही
0 टिप्पणियाँ