Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

डाक्टर बन गर्भवती धात्री महिलाओं की ओटीपी ले खाते से उडा दिए पैसे विजयीपुर क्षेत्र में कई महिलाओं के खाते से कट गए हजारों रुपए*

*डाक्टर बन गर्भवती धात्री महिलाओं की ओटीपी ले खाते से उडा दिए पैसे विजयीपुर क्षेत्र में कई महिलाओं के खाते से कट गए हजारों रुपए*

फतेहपुर जनपद के विजयीपुर क्षेत्र के अंतर्गत कई आशाबहुओ के फोन में क्षेत्र के पीएचसी से डाक्टर बनकर फोन कर गर्भवती धात्री महिलाओं से बात कराने के बहाने उनसे ओटीपी लेकर उनके खाते से पैसा निकालने का मामला प्रकाश में आया है 
     विजयीपुर पीएचसी से डीसीपीएम /डाक्टर बनकर बुधवार मझिगवां गांव की आशा बहू के मोबाइल पर फोन आया की तत्काल गांव की गर्भवती महिलाओं से बात करायें फिर उनके खाते में ₹5 हजार भेजने का प्रलोभन देकर उनका खाता नंबर और ओटीपी लेकर उनके खाते से 35 सौ रुपए निकाल लिए इसके बाद खासमऊ गांव की आशा बहू के फोन में फोन कर गर्भवती महिलाओं से बात कराने पर उसके खाते से लगभग 29 हजार रुपए निकाल लिए इसी प्रकार मनीपुर सेमरिया गांव की आशा बहू जयलली देवी को फोनकर बताया गांव की गर्भवती महिलाओं से बात कराओ आशा बहू ने गांव की चार से पांच गर्भवती महिलाओं से बात कराई जिसमें वीरेंद्र सिंह की पत्नी से बात कर ओटीपी लेकर उनके खाते से ₹9 हजार और लालचंद निषाद के खाते से ₹3400 निकाल लिए जब आशाबहू ने खंड चिकित्सा अधिकारी को मामले से अवगत कराया तब साइबर ठगी का खुलासा हुआ तब मामले में पीड़ितों ने साइबर शिकायत टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत की है
     मामले में खंड चिकित्साधिकारी डॉक्टर बृजेश पांडेय ने बताया सभी आशाबहूओ को सचेत किया गया है किसी भी प्रकार की ओटीपी और खाता संबंधी कोई जानकारी किसी को फोन पर न दें बावजूद गलती कर रही हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ