Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

संदिग्ध परिस्थितियों में बाग में मिला युवक का शव,इलाके में फैली सनसनी

*संदिग्ध परिस्थितियों में बाग में मिला युवक का शव,इलाके में फैली सनसनी*

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जलालपुर इटौली स्थित एक बाग में शुक्रवार को लगभग दोपहर 2 बजे एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा पीआरवी 112 पर सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान दिनेश पुत्र शत्रुघ्न लोधी (35) निवासी ग्राम मोहद्दीनपुर थाना हुसैनगंज के रूप में हुई है। बताया गया कि दिनेश की शादी इसी वर्ष जून माह में जलालपुर इटौली निवासी कैलाश की पुत्री गुड़िया से हुई थी। मृतक की पत्नी पिछले करीब चार माह से मायके में रह रही थी, जिनके इलाज के लिए दिनेश शुक्रवार को जलालपुर इटौली आया था।परिजनों व ग्रामीणों के अनुसार, दिनेश दोपहर लगभग 2 बजे पत्नी का इलाज कराकर उसे मायके छोड़ने के बाद वापस लौट रहा था। इसी दौरान ग्राम जलालपुर इटौली के बाग में उसका शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला।शव के शरीर पर किसी प्रकार की जाहिरा चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। मृतक की मोटरसाइकिल शव से लगभग 100 मीटर दूर सड़क किनारे खड़ी मिली, जबकि शव के पास महुआ के पेड़ के नीचे एक प्लास्टिक के डब्बे में पानी भरा हुआ रखा मिला है।
फॉरेंसिक जांच शुरू
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को सूचना दे दी है। टीम द्वारा साक्ष्य संकलन किया जा रहा है ताकि मृत्यु के कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस बल मौके पर मौजूद है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए हुए है।
पुलिस का बयान हुसैनगंज थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार पांडे ने बताया कि“परिजनों द्वारा अभी तक कोई लिखित प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। प्रार्थना पत्र मिलने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।”पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ