Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

अरुण सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन फतेहपुर इलेवन ने खखरेरू इलेवन को 31 रन से हराया, मुन्ना के ऑलराउंड प्रदर्शन से दर्ज की शानदार जीत*

*अरुण सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन फतेहपुर इलेवन ने खखरेरू इलेवन को 31 रन से हराया, मुन्ना के ऑलराउंड प्रदर्शन से दर्ज की शानदार जीत*

क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को मंच देने और युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित स्वर्गीय कुँवर अरुण सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन फतेहपुर इलेवन और खखरेरू इलेवन के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। नगर पंचायत क्षेत्र स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज, असोथर के खेल मैदान में खेले गए इस मैच में फतेहपुर इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खखरेरू इलेवन को 31 रन से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
मैच में टॉस जीतकर खखरेरू इलेवन ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी फतेहपुर इलेवन की शुरुआत सामान्य रही। शुरुआती बल्लेबाजों ने टीम को मजबूत आधार देने की कोशिश की, लेकिन खखरेरू के गेंदबाजों ने सधी हुई लाइन-लेंथ से बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा। निर्धारित 16 ओवरों में फतेहपुर इलेवन 129 रन ही बना सकी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी खखरेरू इलेवन की शुरुआत लड़खड़ा गई। शुरुआती ओवरों में ही विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई। मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने संभलने का प्रयास किया, लेकिन फतेहपुर के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके। पूरी टीम 13 ओवरों में मात्र 98 रन पर ऑलआउट हो गई।
फतेहपुर इलेवन की जीत में मुन्ना का ऑलराउंड प्रदर्शन निर्णायक रहा। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में चार विकेट झटके और बल्लेबाजी में 12 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
हालांकि खखरेरू इलेवन की ओर से गेंदबाजों का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा, जिन्होंने फतेहपुर के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। मैच के दौरान मैदान में मौजूद दर्शकों ने दोनों टीमों का उत्साहवर्धन किया।
आयोजन समिति के सदस्यों ने विजेता टीम को बधाई देते हुए खिलाड़ियों की खेल भावना की सराहना की। समिति ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। वहीं टूर्नामेंट का अगला मुकाबला शनिवार को असोथर इलेवन और धाता इलेवन के बीच खेला जाएगा, जिसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ