उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के तकिया पर मजरे अफोई गाँव में एक प्रेमिका के घरवालों को प्रेमी के पता लगने पर उसे जमकर धुनाई कर दिया।
प्रेमी युवक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि गाँव में नरेश के लडके की बारात खागा थाना क्षेत्र गयी, जिसमें प्रेमी युवक अजय भी गया था और रात्रि में वापिस बारात से लौटकर आने पर गाँव के एक दबँग परिवारिक ने अपने घर के कमरे में बंद करके काफ़ी मार पीट किया, ज़ब खोज बीन किया गया तो गाँव वालों से सुगबुगाहट में पता चला की कमरे में बंद है और ज़ब हमनें उसे छुड़ाने गये तो प्रेमी के माता पिता छोटे भाई बारात एंव बहन को भी सिर पर लाठी डंडो से कड़ा प्रहार किया।
तो वहीं प्रेमी की हालत नाजुक देख परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया और दबँगो के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग किया।
0 टिप्पणियाँ