अजीतमल थाना व स्वाट टीम को मिली बड़ी सफलता 11 चोरी की बकरियां के साथ 4 चोरों को किया गिरफ्तार खबर जनपद औरैया से अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत फफूद रोड एक्सप्रेसवे अंडरब्रिज पर चेकिंग के दौरान पकड़े गए इमरान रमाकांत और लवकुश को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की हैं बिना नंबर की स्विफ्ट डिजायर से भागने की कोशिश कर रहे चोरों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा रमाकांत चिकवा के पास से बरामद हुआ अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस चोरों के कब्जे से चोरी की गई मिलीं 11 बकरियां चोरी का मोबाइल और कार भी बरामद की गयी रमाकांत पर औरैया जालौन झांसी व कानपुर देहात में दर्ज हैं दर्जनों मुकदमे पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर व उच्चाधिकारियों के निर्देशन में हुई बड़ी कार्यवाही वाइट सी ओ अजीतमल
0 टिप्पणियाँ