अब नाव का ही है सहारा
खखरेरु फतेहपुर क्षेत्र के कोट खखरेरू रोड़ में दरियापुर के पास ससुर खदेरी नम्बर दो में बने पुल के नीचे सड़क में बाढ़ का पानी आ जाने से आवागमन बाधित हो गया है बाढ से सिर्फ पुल का ऊपरी भाग को छोड़कर सम्पूर्ण भाग जल मग्न बाढ़ का पानी इतना ज्यादा है कि लोगों का आना जाना रुक गया है आने जाने के लिए नाव ही एक सहारा है सुमेर गुड्डू मुजीब रामप्रताप एजाज अहमद वीरेन्द्र फूलचन्द्र शंकर निषाद आदि ग्रामीणों ने बताया कि अभी साल भर पहले पुल बना है लेकिन ठेकेदार द्वारा पुल का निर्माण सही तरीके से न होने की वजह से लोगों को नाव से आना जाना पड़ रहा है शासन प्रशासन द्वारा पुल निर्माण से क्षेत्रीय लोगों में एक आस जगी थी कि इस बार वारिस के मौसम में क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में दिक्कत नहीं होगी लेकिन स्थिति पहले जैसी ही बनी है पुल निर्माण का क्षेत्रीय जनता को फायदा नहीं मिल पाया है इसी रास्ते होकर कोट मकसूदनपुर दौलतपुर गाजीपुर दरियापुर चंदनमऊ बलवन्तपुर बरार दौलतपुर आदि लगभग दर्जनों गांवों के लोग आते जाते रहते हैं लेकिन बारिश के मौसम में यमुना का जल स्तर बढ़ने से पानी ससुर खदेरी नम्बर दो नदी में आ जाता है शासन प्रशासन द्वारा पुल निर्माण तो कराया गया है लेकिन समस्या वैसी ही बनी हुई है कोट से खागा जाने वाली प्राइवेट व रोडवेज बस इसी रास्ते से होकर आती जाती थी इसी रास्ते से होकर लोग बाजार करने तथा स्कूल आने जाने वाले बच्चे भी आते जाते थे लेकिन अब नाव द्वारा ही इस नदी को पार करके आ जा सकते हैं नदी का मौका मुआयना करने खागा सी ओ बृजमोहन राय गये थे
0 टिप्पणियाँ