खखरेरु फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग किशोरी का गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगा ली, परिजनों को जानकारी होने पर आनन फानन में इलाज के लिए ले गए। जिसका 17 दिन तक इलाज चला और कल बुधवार देर शाम सांसे थम गई , मां नानी व भाई का रो रोकर कर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार नाबालिग किशोरी अपनी मां के साथ ननिहाल में रहती थी जो क्षेत्र के एक इण्टर कॉलेज के नौ की छात्रा थी, मृतक के एक भाई व बहन थे। मां ने पुलिस को शिकायती पत्र के माध्यम से पुलिस को बताया था कि मेरी नाबालिग किशोरी उम्र लगभग 16 वर्ष का गांव के एक युवक सचिन उर्फ ननकू उम्र लगभग 20 वर्ष फोन के माध्यम से बातें कर शादी का वादा कर अश्लील बातें करता था जानकारी होने पर मैं और मेरे घर के सदस्यों ने समझाने बुझाने का प्रयास किया और सचिन उर्फ ननकू के घर वालों को बताया , सचिन अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। और नाबालिग किशोरी को उल्टा सीधा बोला , जिससे किशोरी ने छुब्ध होकर अपने दुपट्टे से बांस के माध्यम से 11अगस्त को सुबह आठ बजे फांसी लगा लिया। जानकारी होने पर हम लोग किशोरी को फन्दे से उतारा तो सांसें चल रही थी। आनन फानन में जनपद कौशाम्बी के वंदना हास्पिटल सिराथू ले गये, जहां पर डाक्टरों ने तेजमती हास्पिटल मन्झनपुर रेफर कर दिया जहां छः दिन इलाज हुआ लेकिन फायदा न होने पर जिला अस्पताल मन्झनपुर रेफर कर दिया गया। जहां से स्वरूपरानी हॉस्पिटल प्रयागराज लेकिन आराम न होने पर वहां से 17 अगस्त को डिस्चार्ज कर दिया था। किशोरी अपने जिंदगी का एक एक पल घुट घुट कर जी रही थी जिसकी सांसे बुधवार को थम गई। किशोरी ने फंदे से लटकने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा जिसमें प्रेमी सचिन उर्फ ननकू का जिक्र किया था। किशोरी ने सुसाइड नोट में लिखा ननकू शादी नही करने को कह रहा था तो पहले बता देवा चाही ननकू तै कतो सुखी न रहिए, ननकू बहुत झूठा है। शादी करे का कहके मोका विवश करके अब दूसरे से शादी करिए तो मैं ननकू से बतावत चाहत रहेव तो दो महीना का इंतजार न कर सका और मोका धमकी देत रहा लेकिन माना नहीं ननकू मैं तेरे बात में आई इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष बिद्या प्रकाश सिंह से बात करने पर बताया कि शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है है
0 टिप्पणियाँ