Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

दिनांक 28.08.2025 को थाना खागा पुलिस द्वारा भैंस चोरी की घटना का सफल अनावरण कर चोरी की भैंस एवं घटना में प्रयुक्त वाहन पिकअप किया बरामद ।

*दिनांक 28.08.2025 को थाना खागा पुलिस द्वारा भैंस चोरी की घटना का सफल अनावरण कर चोरी की भैंस एवं घटना में प्रयुक्त वाहन पिकअप किया बरामद ।* 


पुलिस अधीक्षक फतेहपुर श्री अनूप कुमार सिंह द्वारा अपराध व अपराधियों व टॉप टेन अपराधियों तथा माफियाओं व वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना खागा एवं सुल्तानपुर घोष की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान थाना खागा पर भैंस चोरी के पंजीकृत अभियोग अ0सं0 344/25 धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित भैस को वाहन पिकअप से परिवहन कर ले जाने के संबंध में प्राप्त मुखबिर सूचना पर गत रात्रि समय 23.19 बजे ग्राम कृपालपुर-प्रेमनगर मार्ग से चोरी की भैंस मय वाहन पिकअप न0 UP70DT0556 पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर बरामद किया गया । इस दौरान वाहन पिकअप पर सवार तीन व्यक्ति मौके से भौगोलिक स्थिति एवं अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी है । 
*बरामदगी-* 
1- चोरी गयी भैस-एक राशि ।
2- घटना में प्रयुक्त वाहन पिकअप न0 UP70DT0556 
*बरामद करने वाली टीम* 
1.उ0नि0 संजय सिंह परिहार चौकी प्रभारी मझिलगांव थाना खागा फतेहपुर 
2. हे0का0 आत्माराम मिश्रा थाना खागा फतेहपुर  
3.का0 अभिषेक थाना खागा फतेहपुर 
4.उ0नि0 दिलीप कुमार थाना सुल्तानपुर घोष फतेहपुर 
5. हे0का0 अजय कुमार सिंह थाना सुल्तानपुर घोष फतेहपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ