जनपद फतेहपुर अंतर्गत थाना सुल्तानपुर घोष की नौबस्ता पुलिस चौकी के नौबस्ता गंगा घाट पर भदई अमावस्या को लेकर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर घाट पर विराजमान भगवान शिव की पूजा आराधना कर पुण्य कमाए क्षेत्रा अधिकारी ब्रजमोहन राय व सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह, नौबस्ता चौकी प्रभारी उत्कर्ष मिश्रा के नेतृत्व में गंगा स्नान का कृम शनिवार को भोर पहर से जारी है गंगाजल में गंगा स्नान के समय कोई प्रकार का अप्रिय घटना ना हो इसलिए गोताखोरों को लगाया गया है दोनों ओर से जाल और रस्सी को बांधा गया है यातायात को लेकर पुलिस पूर्ण रूप से चौक करना है 3 किलोमीटर पहले ही बैरिकेडिंग की व्यवस्था की है छोटे बड़े वाहनों को वहीं पर खड़ा किया है जिससे जाम की स्थिति ना बन सके घाट पर बाबा बर्फानी खागा व्यापार मंडल की ओर से विशाल भंडारा का आयोजन भी किया गया है जिसमें श्रद्धालु प्रसाद का आनंद उठा रहे लाखों की जुटी भीड़ में खागा उप जिलाधिकारी अभिनीत कुमार,खागा तहसीलदार श्रीमती शैलकुमारी नायब तहसीलदार,ओमप्रकाश एवं कई थानों की फोर्स डेढ़ सेक्शन पीएसी बल को मुस्तैद किया गया है वही अल्लीपुर बहेरा में पूर्व राज्य मंत्री रणवेनद प्रताप उर्फ धुननी सिंह के आयोजन में लगने वाला पशु मेला भी काफी जोरों शोरों पर लगा है हरियाणा, पंजाब, छतरपुर, राजस्थान, मधुबनी बिहार, छत्तीसगढ़ आदि प्रमुख राज्यों से व्यापारी देश कीमती गाय, बछड़ा, भैंस को चट्टा में लगाकर बिक्री कर रहे हैं
0 टिप्पणियाँ