Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

सूबे के मुखिया के फरमानो का नहीं हो रहा पालन, धड़ल्ले से दिन भर दर्जनों ट्रैक्टरों से श्रद्धालुओं का हो रहा अवागमन फतेहपुर के सरकारी दफ्तरों में बैठे सरकारी कर्मचारी योगी आदित्यनाथ के आदेशों का बना रहे मजाक

*सूबे के मुखिया के फरमानो का नहीं हो रहा पालन, धड़ल्ले से दिन भर दर्जनों ट्रैक्टरों से श्रद्धालुओं का हो रहा अवागमन फतेहपुर के सरकारी दफ्तरों में बैठे सरकारी कर्मचारी योगी आदित्यनाथ के आदेशों का बना रहे मजाक*


फतेहपुर। बताते चलें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश में बीते दिनों लोडर, ट्रैक्टर से घटित कई सड़क दुर्घटनाओं में कई परिवारों को अपनों से बिछड़ना पड़ा तभी योगी सरकार ने सभी जिला प्रशासन में बैठे जिम्मेदार आला अफसरों को गाइडलाइंस जारी करते हुए सख्त निर्देश दिया था कि कोई भी ट्रैक्टर चालक श्रद्धांलुओं / सवारी बैठा कर नहीं जाएगा यदि कोई भी ट्रैक्टर में सवारी बिठाकर जाते हुए पकड़ा गया तो उस पर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।इसी कड़ी में बता दें कि इन दिनों फतेहपुर जिला के थाना हुसैनगंज खागा,हदगांव,सुल्तानपुर घोष सहित थानो के गेट पर से दिन भर में दर्जनों ही नहीं बल्कि अनगिनत श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर और पिकअप,लोडरों द्वारा दिन रात सवारी बैठे जान जोखिम में डालकर थाना सुल्तानपुर घोष बार्डर से कौशाम्बी जनपद से प्रतापगढ़ जिले के मनगढं धाम दर्शन हेतु दिन रात फर्राटे भरते नजर आते हैं। तो आखिर क्या ऐसे में सभी थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग करने वाले जिम्मेदार अफसरों की नजर थानों में लगें सीसीटीवी कैमरे पर नहीं पड़ती है। और थानों से तैनात कस्बा चौराहा में लगे कांस्टेबल हेड कांस्टेबल की भी नजर इन गुजरते ट्रैक्टरों में नहीं पड़ती है। आखिर क्या यह जिम्मेदार या फिर उपरोक्त थानों में तैनात कर्मचारी किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं। खागा,हथगाम, हुसैनगंज, से सुल्तानपुर, घोष थाना जनपद के बार्डर से कौशाम्बी, प्रतापगढ़ के मनगढं धाम जाने वाले ट्रैक्टरों व लोडरों पर कोई कार्यवाही नहीं करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ