आज दिनांक 01/9/2025को भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विकास से समिति के तत्वाधान मे नगर पंचायत खागा के नया पुरवा मे स्थित समिति के मंत्री वंशीलाल जी के आवास पर पेरियार ललई सिंह यादव जी की जयन्ती मनाई गयी जिसमे कार्यक्रम के अतिथि पूर्व विधायक मुरलीधर गौतम पूर्व प्रधानाचार्य शियाराम मौर्य रहे कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता समिति वरिष्ठ उपाध्यक्ष सिपाही लाल यादव कार्यक्रम की संचालन बंशीलाल जी ने किया जिसमे वाक्ताओ मे बताया कि पेरियार ललई सिंह का जन्म 1सिंतम्बर सन् 1911मे कानपुर देहात के कठारा गाव के एक किसान परिवार मे जन्म हुआ था उन्होने मिडिल क्लास तक की पढाई किया था जिन्होंने पुलिस से सेवानिव्रत होने के बाद उन्होंने अपना जीवन बहुजन समाज मे समर्पण कर दिया उन्होंने ब्राहम्णवादी ब्यवस्था की जातीय प्रथा के विरूध संघर्ष किया और 1967मे उन्होने हिन्दू धर्म का त्याग करते हुए बौद्ध धम्म अपना लिया और अपने नाम के आगे से यादव शब्द हटा लिया और उन्होने साहित्य कार्य मे सम्बुक वध आगुलीमाल संतमाया बलिदान एकलब्य और नाग यज्ञ शोषित धार्मिक डकैती की पुस्तक आदि दर्जनो नाटक कि पुस्तक लिखी जिसमे वाक्ताओ की कडी मे सर्वेश सिंह यादव अरूण केशकर रमानन्द यादव फूल सिहं यादव हनुमान सिंह यादव एडवोकेट सदाशिव सिंह यादव अखिलेश मौर्य महेन्द्र प्रसाद गौतम रामबचन छेदीलाल एडवोकेट राकेश कुमार वर्मा शिक्षक क्रष्न बीर सिंह संजय वर्मा आदि वाक्ताओ ने अपने विचार के माध्यम से ललई सिंह यादव के जीवन परिचय व संघर्षो के बारे बिधिवत चर्चा की गयी कार्यक्रम अवधेश गौतम सुरेंद्र गौतम चन्दन मौर्य अशोक कोरी रामस्वरूप मान सिंह कमलेश कुमार नान यादव फूलचंद्र गौतम आशीष गौतम जुगाडी गौतम मिथलेश नरेश दिलीप गौतम आदि सैकडो मिशनरी साथी मौजूद जिसमे कार्यक्रम आयोजक सिपाही लाल यादव ने सभी उपास्थित लोगो से निवेदन करते हुए कहा कि अपने अपने घरो मे भारतीय संविधान की किताब के साथ साथ बहुजन समाज मे जन्मे महापुरूषों के बिचारो की किताब अध्यन कराऐ जिसमे हमारे आने वाली पीढी जागरूक हो सके बिचार ब्यक्त करते हुए सभी लोगो आभार ब्यक्त किया
0 टिप्पणियाँ