*संक्षिप्त विवरण-* पुलिस अधीक्षक फतेहपुर अनूप कुमार सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम तथा वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 31.08.2025 को थाना राधानगर पर दिनांक 27.08.2025 को पंजीकृत मु0अ0सं0- 140/2025 धारा 305(a) बीएनएस में वांछित अभियुक्त मोनू पटेल पुत्र रमेश पटेल निवासी ग्राम मलाका थाना राधानगर जनपद फतेहपुर व अभियुक्त दिपांशू पटेल उर्फ काजू पुत्र राजू उर्फ श्रवण पटेल निवासी ग्राम पलनहा थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर का नाम प्रकाश में लाते हुये अभियुक्तगण उपरोक्त को थाना राधानगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 31.08.2025 को समय करीब 14.30 बजे सथरियांव अण्डरपास के बगल में कच्चे रास्ते की तरफ थाना राधानगर जनपद फतेहपुर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*अभियुक्तगण का नाम व पता-*
1. मोनू पटेल पुत्र रमेश पटेल निवासी ग्राम मलाका थाना राधानगर जनपद फतेहपुर उम्र करीब 24 वर्ष
2. दिपांशू पटेल उर्फ काजू पुत्र राजू उर्फ श्रवण पटेल निवासी ग्राम पलनहा थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर उम्र करीब 22 वर्ष
*बरामदगी:-*
1. 1,00,000/-रू0 (एक लाख रूपया) नकद ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1. उ0नि0 अजीत सिंह चौकी प्रभारी जयरामनगर थाना राधानगर जनपद फतेहपुर
2. का0 मंजीत सोनकर
3. का0 विनोद कुमार यादव
4. का0 जगदीश यादव
0 टिप्पणियाँ