फतेहपुर जनपद के किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिलमी से दो युवतियाँ आलिया और सालिया रहस्यमयी तरीके से एक माह पूर्व लापता हो गई थीं। परिवार के लोगों ने हर संभव जगह तलाश की, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग़ नहीं लग सका है। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने केवल जीडी में लिखकर मामले के औपचारिकता तक सीमित कर दिया और अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि अगर पुलिस ने समय रहते गंभीरता दिखाई होती तो बेटियाँ मिल सकती थीं।वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे लगातार प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। एक महीने से ज़्यादा बीत जाने के बावजूद मामला जस का तस है, जिससे ग्रामीणों में भी नाराज़गी है।
अब सवाल यह है कि आखिर इन दोनों युवतियों का पता कब चलेगा और पुलिस इस मामले में कितनी गंभीरता दिखाएगी
0 टिप्पणियाँ