ऐरायाँ / फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के प्रेम नगर कस्बे में बीच सड़क में गड्ढा होने से एक बाइक सवार गिर कर घायल हो गया मौके पर स्थानीय दुकानदारों मैं पहुंच कर घायल को गड्ढे से बाहर किया और एंबुलेंस को सूचना दिया घंटे भर बीत जाने के बाद भी मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंची,घायल की हालत बिगड़ते देखकर स्थानीय लोगों ने उसे कस्बे में ही निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दावतपुर दावतपुर मजरे मोहम्मदपुर गांव के नरेंद्र सिंह पुत्र बादल सिंह की पत्नी का डिलीवरी होना था जिसे वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदो/ खागा में भर्ती कराकर रात्रि लगभग 9:15 बजे घर वापस खाना लेने आ दावतपुर गांव आ रहा था तभी अचानक प्रेम नगर कस्बे में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण युवक की बाइक गड्ढे में गिर गई जिससे वह गिरकर घायल हो गया स्थानीय लोगों ने दौड़कर जान बचाई और एंबुलेंस को सूचना दिया हालांकि मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंची जिसकी हालत बिगड़ती देख लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया।
0 टिप्पणियाँ