Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

मदद के बहाने अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने महिला का मंगलसूत्र झपटकर हुए फरार

*मदद के बहाने अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने महिला का मंगलसूत्र झपटकर हुए फरार*

 खखरेरू फतेहपुर थाना क्षेत्र के पौली गांव में अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने खेत में चारा लेने गयी महिला को निशाना बनाते हुए मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार गीता देवी पत्नी राजेंद्र प्रसाद सुबह लगभग 10बजे जानवरों को चारा लेने के लिए खेतों पर गई थी वहां पर चारा काटने के बाद बोझ उठाने का प्रयास कर रही थी घास का बोझ न उठने से खेत पर घास को छोड़कर घर जाने लगी तभी दो अज्ञात बाइक सवार चौकी नाम के तालाब के पास महिला के पास पहुंचकर बोझ उठाने में मदद का आश्वासन दिया इसके बाद महिला के साथ एक बदमाश खेत पर पहुंच कर महिला को घास का बोझ उठा दिया जैसे ही महिला बोझ लेकर चलने लगी तभी बदमाशों ने महिला के मंगलसूत्र को गले से छीन कर बाइक में सवार होकर खागा की तरफ भाग गए महिला ने दिन दहाड़े हुई लूटपाट की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में देते हुए बताया कि अज्ञात बदमाशों के द्वारा मेरा मंगलसूत्र छीनकर कर भागे हैं जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 45000 रुपए है घटना के संबंध में थाना प्रभारी विद्या प्रकाश सिंह से बात करने पर बताया कि अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई कई लोगों ने घटना के सम्बन्ध में फोन किया था जांच के लिए हल्का इन्चार्ज को भेजा गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ