धाता क्षेत्र स्थित अजरौली गांव में पीड़ित परिवार से नेताओं की मुलाकात का सिलसिला जारी है। सोमवार को अपना दल एस के बिंदकी विधायक और पूर्व मंत्री जयकुमार जैकी ने परिवार से मुलाकात की।
पीड़ित परिवार ने विधायक को एक प्रार्थना पत्र सौंपा। इसमें शस्त्र लाइसेंस की मांग की गई है। साथ ही तीनों एफआईआर को एक साथ क्लब करने, एफआईआर में बदलाव, आरोपी के मोबाइल की कॉल डिटेल न निकालने और चश्मदीद गवाह को शामिल न करने जैसी शिकायतें दर्ज कराई गईं। परिवार ने मामले की जांच सीआईडी या सीबीआई से कराने की मांग भी की है।
विधायक जैकी के साथ जिलाध्यक्ष अनिल पटेल समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ओमप्रकाश गिहार ने भी परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी।
गांव में अब पुलिस की सख्ती कम हो गई है। पहले जैसी कड़ी नाकेबंदी नहीं है। भारी पुलिस बल की जगह सिर्फ धाता थाने की पुलिस तैनात है। बाहरी थानों की फोर्स को वापस भेज दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की सख्ती कम होने से माहौल सामान्य हो रहा है।
0 टिप्पणियाँ