Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

एसबीआई फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से एनीमिया पर विद्यालय में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

*एसबीआई फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से एनीमिया पर विद्यालय में हुआ जागरूकता कार्यक्रम*


खखरेरु फतेहपुर क्षेत्र 
 प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर विद्यालय रतनपुर में पोषण माह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इस अवसर पर “एनीमिया और शरीर के लिए पोषणयुक्त भोजन” पर विशेष रूप से जागरूक किया गया। तथा चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया टीम की ओर से मृत्युंजय पांडेय (मैनेजर) ने बताया कि एनीमिया का मुख्य कारण आयरन, फोलिक एसिड एवं विटामिन की कमी, असंतुलित आहार और स्वच्छता की कमी है। इसके बचाव के लिए हरी सब्ज़ियाँ, दालें, गुड़, बाजरा, खजूर तथा मौसमी फल को आहार में शामिल करने को बताया गया।इस अवसर पर चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया टीम की ओर से श्री मृत्युंजय पांडेय (मैनेजर) सित रतनपुर जूनियर विद्यालय के प्रधानाध्यपक प्रदीप सहित सभी अध्यापक व स्कूली बच्चे तथा उनके अभिभावक मौजूद रहे, उन्होंने चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया टीम का आभार व्यक्त किया और बताया कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों में जागरूकता हो रही है
कार्यक्रम के अंत में सभी ने “सुपोषित भारत – स्वस्थ भारत” के लक्ष्य को साकार करने का संकल्प लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ