फतेहपुर जनपद से बड़ी खबर सामने आई है, जहां गंगा नदी के बीच बसे टापू में साधु नीरज सिंह के आश्रम और गौशाला को दबंगों द्वारा तोड़े जाने एवं जान से मारने की धमकी दिए जाने का गंभीर मामला उजागर हुआ है।
साधु नीरज सिंह ने जिलाधिकारी फतेहपुर को भेजे गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि हाजीपुरगंग का रहने वाला रमेश केवट अपने साथियों के साथ आश्रम में लगातार उत्पात मचा रहा है। 18 अक्टूबर 2025 को उसने आश्रम, गौशाला और हैंडपंप को तोड़ डाला तथा गायों के चारे में जहरीला पदार्थ तक मिला दिया, जिससे कई गायें बीमार हो गईं।
इतना ही नहीं, 12 नवंबर 2025 को आरोपी ने कुटी के पास आग लगाने की कोशिश की और साधु व उनके शिष्यों को जान से मारने की धमकी भी दी। आरोप है कि वह गायों को फरसा व बल्लम से मारने का प्रयास भी करता है।
साधु का कहना है कि लगभग 500 गायों और आश्रम के लोगों की जान को गंभीर खतरा है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल सुरक्षा एवं आरोपी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल, ग्रामीणों में आक्रोश प्रशासनिक कार्रवाई की मांग तेज इस बड़ी खबर पर हमारी नज़र बनी हुई है।
0 टिप्पणियाँ