Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

कंपोजिट विद्यालय सूदनपुर द्वारा मंडल के प्रमुख स्थलों का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

*कंपोजिट विद्यालय सूदनपुर द्वारा मंडल के प्रमुख स्थलों का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न*


खखरेरु फतेहपुर बाल दिवस के उपरांत कंपोजिट विद्यालय सूदनपुर ब्लाक विजयीपुर द्वारा विगत वर्षों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मंडल प्रयागराज के चारों जनपदों के प्रमुख ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों का स्कूली बच्चों का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। भ्रमण में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, एसएमसी अध्यक्ष, पूर्व छात्र-छात्राओं, अध्यापक सहित कुल 169 छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने सहभागिता की।यात्रा का प्रारंभ फतेहपुर जनपद के लिहई स्थित भुइयन बाबा एवं विशाल वटवृक्ष के दर्शन से हुआ। सिराथू पहुँचकर बच्चों ने पहली बार ट्रेन एवं रेलवे लाइन को नज़दीक से देखकर बहुत ही उत्साहित हुए इसके पश्चात कौशांबी के कड़ा धाम में बच्चों ने राष्ट्रीय नदी गंगा के दर्शन किए, जहाँ शिक्षको ने गंगा नदी के उद्गम, प्रवाह मार्ग एवं सहायक नदियों पर विस्तृत जानकारी दी साथ ही शीतला धाम के दर्शन किया इसके बाद प्रतापगढ़ बेती स्थित राजा भैया की कोठी होते हुए प्रयागराज जनपद के श्रृंग्वेरपुर स्थित निषादराज धाम का भ्रमण किया गया। यहाँ बच्चों ने विशाल मूर्ति एवं ऐतिहासिक परिसर को देखकर विशेष उत्साह दिखाया और पक्तिबध्य बैठकर सामूहिक भोजन किया। अंतिम पड़ाव प्रतापगढ़ का मनगढ़ धाम रहा, जहाँ रंग-बिरंगी रोशनियों, झाँकियों और भव्य सजावट ने बच्चों को अत्यधिक रोमांचित किया। रात्रि में भोजन के उपरांत सभी अपने निर्धारित वाहनों मे सवार होकर विभिन्न खेल खेलते घर के लिए रवाना हुए छात्र-छात्राओं को सुरक्षित उनके घरों तक पहुँचाकर यात्रा का सफलतापूर्वक समापन किया गया।पूरी यात्रा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, एसएमसी अध्यक्ष वंश गोपाल, अध्यापक धर्मेंद्र कुमार, भैरव लाल, बृजेश, दिनेश, अभिलाष, विनय, कृष्णपाल, अयनेंश, पुष्पा सहित अनेक अभिभावकों ने सहयोग प्रदान करते हुए बच्चों का मार्गदर्शन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ