फतेहपुर।साइबर क्राइम पुलिस थाना फतेहपुर व इंटेलीजेंस विंग/सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा फर्जी एटीएस चीफ बनकर मनी लॉड्रिग का मुकदमा एवं गिरफ्तारी के भय में डालकर लाखों की वित्तीय धोखाधड़ी में संलिप्त अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह के तीन अभियुक्तों को भारी मात्रा में मोबाइल फोन, सिम कार्ड, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, चेकबुक, लैपटाप/ टैबलेट व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण एवं कूटरचित दस्तावेज सहित किया गिरफ्तार।
साइबर अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक फतेहपुर अनूप कुमार सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी अपराध फतेहपुर के निकट पर्यवेक्षण में जनपद के थाना हुसैनगंज अन्तर्गत ग्राम गुल्ला का पुरवा निवासी एवं सेवानिवृत्त रेलकर्मी को फर्जी एटीएस चीफ बनकर मनी लॉड्रिग का केस दर्ज होने तथा गिरफ्तारी के भय में डालकर दिनाँक 04.11.2025 से 17.11.2025 के मध्य दिये गये विभिन्न बैंक खातों में कुल 41,01000/- (रू0 41 लाख 10 हजार) जमा करा लेने के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में संकलित इलेक्ट्रानिक / अभिलेखीय साक्ष्य के आधार पर अपराध में संलिप्त अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह के तीन अभियुक्तों को दिनाँक 30.11.2025 को ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से साइबर क्राइम पुलिस थाना व इंटेलीजेंस विंग की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार कर कब्जे से भारी मात्रा में मोबाइल फोन, सिम कार्ड, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, चेकबुक, लैपटाप/ टैबलेट व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण एवं कूटरचित दस्तावेज की बरामदगी की गयी। गिरोह में संलिप्त अन्य आरोपियों एवं वित्तीय धोखाधड़ी की धनराशि इन्वेस्टमेंट के साक्ष्य का सत्यापन कर शीघ्र विधिक कार्यवाही की जायेगी। गिरफ्तार अभियुक्तों को विधिक क्रम मा० न्यायालय भेजा जा रहा है।
थाना हुसैनगंज अन्तर्गत ग्राम गुल्ला का पुरवा निवासी मोती लाल पुत्र स्व० छेदीलाल उम्र करीब 68 वर्ष से मोबाइल नं0 9027961183 से कालर द्वारा स्वंय को एटीएस चीफ बसन्त लाल बताकर उनके विरूद्ध मनीलान्ड्रिंग के दर्ज केस में गिरफ्तारी का भय दिखाकर दिये गये विभिन्न बैंक खातो में कुल रूपया 41,10000/-दिनांक 04/11/2025 से 17/11/2025 के मध्य जमा करा लेने के सम्बन्ध में प्राप्त सूचना पर पंजीकृत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
0 टिप्पणियाँ