Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

World AIDS Day पर एसबीआई फाउंडेशन और चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया के संयुक्त प्रयास से HIV/AIDS जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन—**बच्चों की रैली बनी आकर्षण का केंद्र

*World AIDS Day पर एसबीआई फाउंडेशन और चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया के संयुक्त प्रयास से HIV/AIDS जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन—*
*बच्चों की रैली बनी आकर्षण का केंद्र*

खखरेरु फतेहपुर दिनांक: 1 दिसंबर 2025
विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) के अवसर पर एसबीआई फाउंडेशन एवं चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया के संयुक्त प्रयास से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ग्राम–सैदपुर पचमई में HIV/AIDS विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों, शिक्षकों और समुदाय के सदस्यों में HIV/AIDS के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा इससे जुड़े मिथकों को दूर कर सही जानकारी प्रसारित करना था।कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों और समुदाय को HIV/AIDS के कारण, बचाव, संक्रमण के तरीकों, उपचार की उपलब्धता तथा समाज में भेदभाव और कलंक को समाप्त करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सरल और प्रभावी जानकारी प्रदान की गई।
बच्चों ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया और जागरूकता रैली के माध्यम से पूरे समुदाय को HIV/AIDS के संबंध में संदेश दिया। बच्चों की रैली कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही, जिसमें उन्होंने जागरूकता स्लोगन, पोस्टर और बैनर के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा और सही जानकारी अपनाने के लिए प्रेरित किया।
चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री मृत्युंजय पांडेय ने अपने संबोधन में कहा:
“HIV से बचाव का सबसे बड़ा साधन है—सही जानकारी। जागरूकता ही सुरक्षा है और इसे हराना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।”कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और समुदाय के प्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और इस पहल की सराहना की

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ