Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो शातिर साइबर ठग गिरफ्तार*

*पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो शातिर साइबर ठग गिरफ्तार*

फतेहपुर। किशनपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित संयुक्त पुलिस टीम ने सतर्कता और पेशेवर कार्यशैली का परिचय देते हुए शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल की। कस्बे में भ्रमण के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने रोककर पूछताछ की। प्रारंभिक पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर पुलिस ने सख्ती से जांच की, जिसमें दोनों युवक शातिर अपराधी निकले।तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से कुल 49 एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंकों से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज तथा अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की। गहन पूछताछ और प्रारंभिक जांच में दोनों युवक साइबर फ्रॉड और ठगी के बड़े नेटवर्क से जुड़े हैकर व फर्जीवाड़ा गिरोह के सदस्य पाए गए।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों शातिर ठग प्रतापगढ़ जनपद के निवासी बताए जा रहे हैं, जिनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।इस कार्रवाई से एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। किशनपुर पुलिस की इस मुस्तैदी और सजगता से न केवल संभावित अपराध टले हैं, बल्कि आमजन का भरोसा भी और मजबूत हुआ है। पुलिस की सक्रिय और प्रभावी कार्यशैली से क्षेत्रवासियों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है और लोगों ने पुलिस टीम की खुले दिल से सराहना की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ