Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

ऊकाथू एवं काही गाव मे चला आ रहा दंगल का आयोजन मे भारतीय किसान यूनियन के युवा तहसील अध्यक्ष पहलवानों को गमछा पहनाकर किया सम्मान

*ऊकाथू एवं काही गाव मे चला आ रहा दंगल का आयोजन मे भारतीय किसान यूनियन के युवा तहसील अध्यक्ष पहलवानों को गमछा पहनाकर किया सम्मान*

बीते दिन क्षेत्र के ग्राम सभा ऊकाथू एवं आज दिनाकं 29/8/2025को काही में दंगल का आयोजन हुआ जिसमें अराजनैतिक भारतीय किसान यूनियन के खागा युवा तहसील अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह जी के द्वारा पूर्ण रूप से सहयोग किया गया और पहलवानों को गमछा वितरण किया गया और साथ ही पहलवानों की जोडी का हाथ मिलवाकर व माला पहनाकर कुश्ती सम्मन्न करवाया साथ ही प्रधान प्रतिनिधी स्व0 शिव मोहन पासवान जी के छोटे भाई को जो पेशे से डाक्टर साहब व तहसील अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिहं को भी मेले कमेटी के पदाधिकारियो द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया जिसमे कुश्ती मे विजेता पहलवानो को इनाम देकर उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही राजनैतिक भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिहं द्वारा क्षेत्रीय लोगो से अपील किया कि भारतीय किसान यूनियन की प्रत्येक मासिक बैठक होती है जिसमे किसी भी किसान मजदूर महिलाए पुरूषो को किसी भी प्रकार व किसी भी विभाग से समस्या हो बिजली विभाग राजस्व विभाग पुलिस विभाग के साथ साथ किसी भी प्रकार की समस्यो को लेकर मासिक बैठक मे रख सकते है हमारे संगठन के द्वारा विभाग के आधिकारी व कर्मचारी से मिलकर आपकी समस्या का निदान कराने कि प्रयास करेगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ