Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम जानता ने दंगल का लिया भरपूर आनन्द

*दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम जानता ने दंगल का लिया भरपूर आनन्द*


फतेहपुर किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महेशपुर मठेठा मैं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भादो की छत के शुभ अवसर पर इनामी दंगल का आयोजन दवा पेंच दिखाएं दंगल में अलग-अलग राज्यों व अंतर्जनपदीय प्रतिभाग मैं दंगल प्रतियोगिता में प्रतिभाग लिया दंगल प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक कुश्तीया। हुई बारी-बारी से सम्मानित वरिष्ठ जनों द्वारा कुश्ती जोड़ियां मिलवाई गई। दंगल कमेटी द्वारा इस कुश्ती पर सर्वोच्च पुरस्कार प्रदान किया गया दंगल अखाड़े में कुश्ती कला देखने को हजारों की संख्या में दशकों का तांता लगा रहा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ