निमिषा कॉन्वेंट स्कूल मटका सलोन में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचन्द के चित्र पर स्कूल की प्रिंसिपल रीना मिश्रा ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इसके बाद स्कूल की अंजली सिंह, शैलजा सिंह, जानवी सिंह, सूजल कौशल, अंशिका सिंह आदि ने मेजर ध्यानचन्द के जीवन पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात खेल से संबंधित क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया। वहीं क्लास 11सीनियर और जूनियर बालिका वर्ग में खो खो प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें जूनियर वर्ग बालिका ने सीनियर वर्ग की बालिका को 17 -7 अंक के बड़े अन्तर से हराकर गोल्ड मेडल जीता। वॉलीबाल प्रतियोगिता में कक्षा 11 सीनियर वर्ग बालक और जूनियर वर्ग बालक के मध्य फ़ाइनल मैच खेला गया। जिसमें जूनियर वर्ग बालक ने सीनियर वर्ग बालक को 2-1 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रिंसिपल रीना मिश्रा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल रीना मिश्रा ने कहा कि मेजर ध्यानचन्द भारतीय हॉकी टीम के महान खिलाड़ी थे । जिन्होंने ओलम्पिक खेल में 1928, 1932, 1936 में लगातार तीन मेडल जीते थे। आज उन्हीं के जन्मदिन पर 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय खेल दिवस पर सभी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम खेल प्रभारी विवेक कुमार मौर्य द्वारा सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल रीना मिश्रा, राहुल कुमार, आदर्श कुमार, विवेक कुमार मौर्य आदि सहित शिक्षकगण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ