जनपद फतेहपुर के खागा नगर पंचायत के सुजानीपुर चौराहा में एक ज्वेलरी की दुकान में लगभग 1 लाख के ऊपर की चोरी करते हुए चोरों ने चोरी को अंजाम दे दिया घटना बीती रात 26.9.2025 को आधी रात की बताई जा रही है वह जब पीड़ित दुकानदार से बात की तो उन्होंने बताया कि शाम को लगभग 6:00 बजे प्रतिदिन की तरह दुकान बंद करके वह अपने घर सुजानीपुर चला गया तब बगल के दुकानदार ने फोन द्वारा सुबह लगभग 9:00 बजे बताया कि आपके दुकान मे पीछे दीवाल मे छेद बना है सूचना पाते ही जब दुकान पर आए तो दुकान की दीवाल कटी देखकर उनके होश पटा हो गया उन्होंने कहा कि अलमारी का ताला तोड़कर उसके गुल्लक में रखे 6000 वह पर्स में रखे ₹2400 वह दुकान में रखी हुई लगभग 500 ग्राम चांदी सोने की एक नथिया एक लॉकेट एक खिलवा एक बैटरी निकालकर अज्ञात चोर चोरी कर ले गए जिनकी सूचना दुकान ने तत्काल 112 पर दी सूचना दी जिसकी लिखित सूचना खागा कोतवाली मे दी गयी
0 टिप्पणियाँ