जनपद फतेहपुर के खागा तहसील क़े ऐरायाँ विकास खण्ड क़े प्रेमनगर वाया बुदवन कटोंघन मार्ग पर पलटी ट्रैक्टर ट्राली ईंट से भरा ट्रैक्टर माँ शारदा इंडियन आयल क़े सामने अनियंत्रित होकर पलटा प्रेमनगर से बुदवन कि तरफ जा रहा इटों से भरा ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राला पलटा किसी भी तरीके कि हानि कि सूचना नहीं सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र क़े बुदवन मार्ग पर इंडियन आयल क़े सामने का बताया जा रहा मामला जिसमे कोई अनहोनी घटना की जानकारी प्राप्त नही हुई
0 टिप्पणियाँ