Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

स्लग- नेशनल हाइवे में स्कार्पियो सवार लुटेरों ने DCM को लूटा,चालक को पीटकर हाइवे किनारे फेंका

स्लग- नेशनल हाइवे में स्कार्पियो सवार लुटेरों ने DCM को लूटा,चालक को पीटकर हाइवे किनारे फेंका
एंकर- यूपी के फ़तेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे-2 में स्कार्पियो सवार लुटेरों ने DCM को एक किमी पीछाकर DCM में दिन दहाड़े किया लूट, चालक को पीटकर 35 हजार लूटकर वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। राजगीरों ने हाइवे किनारे घायल चालक को उठाकर पुलिस और एम्बुलेंस को दिया सूचना। घटना कि सूचना के बाद घायल DCM चालक को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां घायल DCM चालक ने बताया कि वह बनारस से कानपुर समान लादकर जा रहा था। स्कार्पियो सवार लूटेरों ने खागा से उसका पीछा कर थरियांव के पास गाड़ी आगे लगाकर उसके साथ मारपीट कर लगभग 35 हजार लूट लिए। खून से लथपथ हालत में उसे सड़क किनारे फेकर भाग निकले। हालांकि इस मामले में DSP ने बताया कि ओवरटेक करने को लेकर विवाद हुआ जिसमें एक पत्थर मारकर सीसा तोड़ दिया। जिसमें DCM चालक को स्कार्पियो सवार लोगों ने पीट दिया। मौके पर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ पहुंच CCTV वीडियो की मदद से जांच लर रहे हैं।
लूटेरों की तलाश की जा रही है।

बाइट- वीर सिंह, CO थरियांव

बाइट- रामनरेश यादव, घायल DCM चालक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ