Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

आज मन्दसौर विधानसभा क्षेत्र के गाँव करजू में अति प्राचीन माँ दूधाखेडी माता रानी मन्दिर पर समाज सेवी भाई पूनम चंद पाटीदार व गोविन्द राठी, महाआरती की.

*आज मन्दसौर विधानसभा क्षेत्र के गाँव करजू में अति प्राचीन माँ दूधाखेडी माता रानी मन्दिर पर समाज सेवी भाई पूनम चंद पाटीदार व गोविन्द राठी, महाआरती की.।।*
---------------------------------------------
आज मन्दसौर विधानसभा क्षेत्र के गाँव करजू में अति प्राचीन माँ दूधाखेडी माता रानी मन्दिर पर महाआरती के अवसर पर समाज सेवी पूनमचन्द पाटीदार JMD का भव्य स्वागत किया गया!
गाँव के समस्त नगर वासी श्याम मित्र मन्डल ने आरति के पश्चात समाज सेवी पूनमचन्द पाटीदार JMD का साफा बाध कर पूष्प माला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर मित्र मांगीलाल राठी,गोविन्द राठी गीतांजलि ग्रुप,श्याम जी सोनी, धूरालाल जी आकोदडा, कारूलाल सरपंच आकोदडा, लक्की धनगर जोगी खेडा व भगतराम कुमावत सरपंच मावता,आकोदड़ा सरपंच कारूलाल पाटीदार शनि मंदिर समिति अध्यक्ष भवानीराम डीलर ,शंकरलाल बढ़ सरपंच प्रतिनिधि करजू ,भगवान सिंह आंजना करजू पूर्व सोसायटी अध्यक्ष ,अमरसिंह आंजना करजू, धुरीलाल पाटीदार ,घनश्याम राठौर, बाबूलाल भट्ट, पुष्कर माली पूर्व सरपंच करनाखेड़ी , श्याम सोनी करजू ,परमेश्वर पाटीदार ,दिनेश टेलर ,भेरूलाल पाटीदार उपसरपंच ,दयाराम पाटीदार सहित कई क्षेत्र के सरपंच गण और समिति के सदस्यगण मौजूद थे । इस दौरान समिति सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत भी किया, बैठक का संचालन पर्वत सिंह आंजना ने किया ,
सभी मित्र गण सम्मिलित हुए, और समाज सेवी के साथ मिलकर माँ दूधाखेडी की जयकार की। 
आप सभी करजू वासियों का प्रेम ओर स्नेह ऐसे ही बना रहे, समाज सेवी पूनमचन्द पाटीदार JMD और JMD गूप दलौदा की ओर से आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ