Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

आकोदड़ा मगरा माताजी मंदिर पर शनि मंदिर बनाने को लेकर पाटीदार की अध्यक्षता में वृहद बैठक का आयोजन संपन्न*

*आकोदड़ा मगरा माताजी मंदिर पर शनि मंदिर बनाने को लेकर पाटीदार की अध्यक्षता में वृहद बैठक का आयोजन संपन्न*

---------------------------------------------
दलौदा !! प्रसिद्ध मगरा माताजी मंदिर आकोदड़ा पर भव्य शनि मंदिर निर्माण और मगरा माताजी मंदिर की ख्याति को कैसे बढ़ाया जाए इसको लेकर झंड ग्रुप और समाजसेवी पूनमचंद पाटीदार के अध्यक्ष में क्षेत्र में करीब 11 से अधिक सरपंचों की मौजूदगी में वृहद बैठक आयोजन संपन्न हुआ !
बैठक में मांगीलाल राठी,गोविन्द राठी गीतांजलि ग्रुप, भगतराम कुमावत सरपंच मावता,आकोदड़ा सरपंच कारूलाल पाटीदार शनि मंदिर समिति अध्यक्ष भवानीराम डीलर ,शंकरलाल बढ़ सरपंच प्रतिनिधि करजू ,भगवान सिंह आंजना करजू पूर्व सोसायटी अध्यक्ष ,अमरसिंह आंजना करजू, धुरीलाल पाटीदार ,घनश्याम राठौर, बाबूलाल भट्ट, पुष्कर माली पूर्व सरपंच करनाखेड़ी , श्याम सोनी करजू ,परमेश्वर पाटीदार,दिनेश टेलर ,भेरूलाल पाटीदार उपसरपंच ,दयाराम पाटीदार सहित कई क्षेत्र के सरपंच गण और समिति के सदस्यगण मौजूद थे । इस दौरान समिति सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत भी किया, बैठक का संचालन पर्वत सिंह आंजना ने किया ,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ