लखीमपुर खीरी। एक शर्मनाक घटना ने जिले का माहौल गरमा दिया है। कोचिंग जा रही एक छात्रा का युवक लगातार पीछा करता हुआ सेंटर तक पहुँच गया। जैसे ही छात्रा अंदर दाखिल हो रही थी, आरोपी युवक ने उसे दौड़कर पकड़ने की कोशिश की। छात्रा चीखते हुए अंदर भागी, लेकिन आरोपी सेंटर के भीतर तक घुस आया और जबरदस्ती दावा करने लगा कि “यह मेरी गर्लफ्रेंड है।”
छात्रा ने तुरंत सफाई देते हुए सबके सामने कहा – “मैं इसकी गर्लफ्रेंड नहीं हूं!” यह सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकला।
इस पूरे घटनाक्रम का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे इलाके में भारी आक्रोश फैल गया है।
पुलिस एक्शन
स्थानीय पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। @lakhimpurpolice ने कहा है कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और गिरफ्तारी की कार्रवाई तेज़ी से चल रही हैं
हर संस्थान और कोचिंग सेंटर में CCTV व सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था होनी चाहिए।
ऐसे आरोपियों को कड़ी कानूनी सज़ा मिले ताकि कोई और युवती इस तरह की शर्मनाक हरकत का शिकार न हो।
समाज तभी सुरक्षित होगा जब बेटियाँ निडर होकर शिक्षा और अपने सपनों की राह पर आगे बढ़ सकें।
0 टिप्पणियाँ