Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

शहर कोतवाली पुलिस द्वारा दिन दहाडे अपहरण किये गये 01 वर्ष के बालक को*

*शहर कोतवाली पुलिस द्वारा दिन दहाडे अपहरण किये गये 01 वर्ष के बालक को*
---------------------------------------------
*मेंडता जिला नागौर राजस्थान से किया बरामद*
---------------------------------------------
प्रकरण के तीनों आरोपियो को किया गिरफ्तार
थाना सुवासरा एवं कोतवाली पुलिस के संयुक्त प्रयासों से मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री विनोद कुमार मीना के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री तेर सिंह बघेल व नगर पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री जितेन्द्र सिंह भास्कर के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी कोतवाली श्री पुष्पेंद्र सिह राठौर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 14-12-2025 को दोपहर 12 बजे जीवागंज क्षेत्र मन्दसौर से अपहरण किये गये नाबालिक बालक को मेडता शहर जिला नागौर राजस्थान से पता लगाने एवं प्रकरण के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण* – घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14-12-25 को फरियादी निवासी मन्दसौर के नाबालिक बालक उम्र 01 वर्ष को तीन आरोपी जो कि फरियादिया से पूर्व से ही परिचित थे। वह फरियादिया के किराये के मकान जो कि जीवागंज मे स्थित मे है। वहां पर आये ओर फरियादिया से उसका 01 वर्ष का बालक खिलाने के बहाने अपने पास लिया ओर फरियादिया को कहां की चलो पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करके आते है। इस पर फरियादिया अपनी एक अन्य पुत्री के साथ पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन के लिये आरोपियों के साथ निकली तो आरोपी जबरजस्ती फरियादिया को सीतामऊ रोड की ओर ले जाने लगे । इस पर फरियादिया ने गाडी मे चिल्ला चोट व धक्कामुक्की शुरु कर दी तो फरियादिया व उसकी पुत्री को आरोपियो ने गाडी से नीचे उतार कर स्वंय नाबालिक बालक को अपने साथ लेकर फरार हो गये। इस पर फरियादिया को मोबाईल के बालक को शामगढ आकर ले जाने की सूचना आरोपियो ने दी तो फरियादिया शामगढ पहुंची जहां भी आरोपी नही मिले ओर आरोपियो ने अपने मोबाईल भी बंद कर लिये इस पर फरियादिया कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 688/2025 धारा 137 बीएनएस का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया। अनुसंधान के दौरान तत्काल रात्रि मे ही मुखबीर तंत्र सक्रिय कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर एक पुलिस टीम जिला नागौर राजस्थान के मेडता शहर की ओर रवाना की गई। जो पुलिस द्वारा लगातार आरोपियो के मिलने के संभावित स्थान पर राजस्थान की लोकल पुलिस की साथ मिलकर मुखबीर तंत्र सक्रीय कर अपहरण किये गये 01 वर्ष के बालक को आरोपियो के कब्जे से छुडाया ओर तीनो आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यदि समय रहते पुलिस बालक का पता नही लगाती तो उसके साथ कोई अन्य घटना होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है।

*गिर. आरोपियो के नाम* - 01 रवि पिता रमेश सूर्यवंशी उम्र 24 साल निवासी जोडनी थाना गरोठ जिला मन्दसौर 

02 ईश्वर पिता शंकरलाल सूर्यवंशी उम्र 25 साल निवासी ग्राम केसरपुरा थाना सुवासरा

03 पायल पति ईश्वर उम्र 22 साल निवासी केसरपुरा थाना सुवासरा जिला मन्दसौर 

*पुलिस टीम* - उक्त कार्यवाही में श्री पुष्पेन्द्र सिह राठौर, थाना प्रभारी थाना कोतवाली, निरीक्षक अनिल रघुवंशी थाना प्रभारी सुवासरा, उनि विजय पुरोहित, सउनि जाम सिह तोमर, प्रआर 494 दिनेश धाकड, आर 236 भानूप्रताप सिह. आर 103 शैलेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ