Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

डीसीएम को ओवरटेक करने में ओवरलोड डंफर ने अधिवक्ता की कार में मारी टक्कर

*डीसीएम को ओवरटेक करने में ओवरलोड डंफर ने अधिवक्ता की कार में मारी टक्कर*
फतेहपुर जनपद के खागा तहसील के अन्तर्गत सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के दावतपुर मोड़ डम्फर की टक्कर से कार खुई छतिग्रस्त कार के टायर फटा,बाल बाल बचा चालक स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची घोष पुलिस ने डम्फर को लिया हिरासत में लिया जानकारी के अनुसार जन्मेजय उर्फ़ राहुल यादव एडवोकेट अपने गाँव कसरेहटा से खागा तहसील कोर्ट जा रहें थे, तभी अचानक प्रेमनगर कस्बा के दावतपुर मोड़ के पास हुसैनगंज की तरफ़ से कौशाम्बी तरफ़ जा रही डीसीएम को तेज रफ्तार डम्फर ने ओवर टेक किया जिससे सामने से आ रही अधिवक्ता की कार, सड़क की पटरी में जाने के बाद भी डम्फर ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे कार छतिग्रस्त हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ