Ticker

7/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

चबूतरा काटने से मना करने पर दबंगों ने पीटा

*चबूतरा काटने से मना करने पर दबंगों ने पीटा*

खखरेरु फतेहपुर थाना क्षेत्र के श्रीकान्त शुक्ला पुत्र रामनारायण शुक्ला निवासी खखरेरू ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मेरे घर के पास सरकारी खडन्जा लग रहा था जिसमें आवश्यकता अनुसार मैंने चेयरमैन की उपस्थिति में अपना चबूतरा कटवा दिया था परन्तु मेरे बगल का रहने वाला पड़ोसी बेमतलब चिढ़ के कारण बोला कि चबूतरा और काटो मेरे मना करने पर राजाराम व राधेश्याम तथा राजाराम के दो लड़के गाली गलौज कर लाठी डंडा से मुझे मारने लगे शोर सुनकर मेरे चाचा महेन्द्र कुमार शुक्ला पुत्र बृम्हदत शुक्ला व आशुतोष शुक्ला पुत्र महेन्द्र शुक्ला बीच बचाव करने आए तो उन्हें भी मारे पीटे जिससे महेन्द्र के दाहिने पैर के घुटने व आशुतोष के सिर में चोट लगी है तथा साथ ही साथ जान से मारने की धमकी दे रहे थे इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष बिद्या प्रकाश सिंह से बात करने पर बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ